घटिया ईंटें लगाने का आरोप
लिखमीसर. खरलिया पंचायत के चक पांच एसजीआर के वार्ड 11 में राजकीय प्राथमिक पाठशाला से आंगनबाड़ी केंद्र तक बनने वाली खड़ंजा सड़क में घटिया ईंटों का उपयोग करने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। ग्रामीण गोपालराम, सुभाष व महेंद्र ने बताया कि पंचायत प्रशासन की देखरेख में इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। ऐसे में सड़क में बिल्कुल कच्ची ईंटों को काम में लिया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन के उच्च अधिकारियों से कार्य की जांच करने की मांग करते हुए सड़क निर्माण में गुणवत्तायुक्त सामग्री लगाने की मांग की है। सचिव कृष्णलाल वर्मा ने बताया कि जानकारी मिलने पर सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया है। गुणवत्ता वाली ईंटें से निर्माण करवाया जाएगा।
Post a Comment