Header Ads

test

अणुव्रत समिति के अध्यक्ष विजय चंद दुग्गड़ को मनोनीत

पीलीबंगा. अणुव्रत समिति के वार्षिक चुनाव श्रीपति कन्या महाविद्यालय में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष डूंगरमल दुग्गड़ की देखरेख में हुए। विजय चंद दुग्गड़ को अध्यक्ष, डॉ. एफ एम पंवार व सुरेश जैन को उपाध्यक्ष, श्यामसुंदर स्वामी को मंत्री, देवेंद्र मित्तल को सहमंत्री, बद्री प्रसाद शर्मा को संगठन मंत्री, मदन पारीक को कोषाध्यक्ष, विजय बवेजा को प्रचार प्रसार प्रभारी व बंशीलाल दुग्गड़ को संरक्षक मनोनीत किया। 

No comments