Header Ads

test

पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान

पीलीबंगा. निकट आ रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी द्वारा क्षेत्र में पार्टी की रीति-नीतियों के प्रचार-प्रसार हेतु परिवर्तन यात्रा का ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा करवाया जा रहा है। पार्टी के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी रामप्रताप कांवलिया के अनुसार पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रेम नायक, जिलाध्यक्ष शैलेंद्र मेघवाल, कोषाध्यक्ष मांगीलाल रेगर व बलराम कुक्कड़वाल ने रविवार को यात्रा के साथ क्षेत्र के गांव कालीबंगा, पंडितांवाली, देवनगर, 37, 44 व 45 एनडीआर, बिस्सूवाला, 5 एसटीबी, जाखड़ांवाली व चक 13 व 18 एसपीडी आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया। 

No comments