Header Ads

test

श्री केसरी नंदन सेवा दल की बैठक

पीलीबंगा. श्री डिग्गी वाले हनुमान मंदिर प्रांगण में श्री केसरी नंदन
सेवा दल की बैठक रजीराम डेलू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दल
कोषाध्यक्ष ने गत वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया
कि संस्था द्वारा गत 10 वर्षों से देवनगर बस स्टैंड पर पल्लू व सालासर
पैदल यात्रियों के लिए आपसी सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा
है। बैठक में संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन कर कुलदीप सहारण को
अध्यक्ष, राधेश्याम शर्मा को सचिव, महावीर बालान को कोषाध्यक्ष व
आत्माराम डेलू को प्रवक्ता चुना गया। बैठक में आगामी 5 अक्टूबर से लगने
वाले भंडारे के लिए विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया।

No comments