Header Ads

test

माकपा का सम्मेलन 29 को

पीलीबंगा. माकपा की तहसील स्तरीय बैठक गुरुवार को हुई, जिसमें विभिन्न
मुद्दों पर चर्चा हुई। अध्यक्षता 11 सदस्यीय अध्यक्ष मंडल हरभजन सिंह,
मखन सिंह, श्योबाई, चंद्रकला वर्मा, आशा वर्मा, सरपंच कमला मेघवाल,
मेवाराम कालवा, जगराज सिंह व पूजा आदि ने की। माकपा राज्य सचिव मंडल
सदस्य रामेश्वर वर्मा, सीटू के जिला महासचिव बलदेव मक्कासर, एफसीआई लेबर
यूनियन के अध्यक्ष शेर सिंह, सखी मोहम्मद, गोपाल बिश्नोई व माकपा नेता
मनीराम मेघवाल ने विचार रखे। पंचायत समिति उपप्रधान कमला मेघवाल ने बताया
कि प्रत्येक बूथ पर माकपा कार्यकर्ताओं की दस सदस्यीय साथियों की टीम
द्वारा विधान सभा क्षेत्र में कार्य किया जाएगा। इसके अलावा 29 सितंबर को
पीलीबंगा में माकपा का सम्मेलन होगा। जिसे राज्य सचिव प्रो. वासुदेव
शर्मा, पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल व विधायक पवन दुग्गल आदि संबोधित
करेंगे।

No comments