अमीलाल सहू अध्यक्ष बने
पीलीबंगा. श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर निर्माण समिति की बैठक रविवार को मंदिर प्रांगण में समिति अध्यक्ष सुभाष गोदारा की अध्यक्षता में हुई। इसमें समिति की कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर अमीलाल सहू को अध्यक्ष, राजपाल पूनिया को महासचिव व रामेश्वरलाल धारणियां को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा प्रकाश धारणियां को समिति का प्रवक्ता बनाया।
Post a Comment