दो माह से वेतन नहीं मिलने पर रोष जताया
पीलीबंगा. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा, पीलीबंगा की बैठक सोमवार को शाखा संयोजक कमलेश बिश्नोई की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीईईओ कृष्णलाल सिहाग की कार्यशैली की निंदा करते हुए बीईईओ की हठधर्मिता के कारण बजट होते हुए भी शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिलने पर रोष जताया। उपाध्यक्ष जगदीश सैन ने बीईईओ कार्यालय पर जानबूझ कर वेतन में देरी करने का आरोप लगाया। बैठक में आगामी रणनीति के तहत जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव करने का निर्णय लिया गया। ताराचंद वर्मा, रामस्वरूप मांवर, मोहनलाल व हेमलता मिश्रा ने संबोधित किया।
Post a Comment