न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा
पीलीबंगा. पत्रकार लोकेश सोनी की मौत के मामले में षड्यंत्रपूर्वक हत्या का प्रकरण रचने के आरोप में हनुमानगढ़ बार संघ के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सारस्वत व एडवोकेट अनिल भोबिया पर मामला दर्ज करने के विरोध में स्थानीय बार संघ द्वारा न्यायिक कार्यों का बहिष्कार लगातार जारी है। बार संघ अध्यक्ष नंदराम धारणिया के अनुसार जब तक इन अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे मामले वापस नहीं लिये जाते तब तक बार संघ द्वारा न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा।
Post a Comment