सटोरिया लिवाली से ग्वार और गम में उछाल जारी
ग्वार और गम में सटोरिया लिवाली का दौर अभी थमा नहीं है। लगातार छठे दिन सोमवार को वायदा बाजार में इनके भावों में उछाल दर्ज किया गया और एनसीडैक्स पर ग्वार गम और ग्वार सीड में चार फीसदी तेजी का सर्किट लगाया गया। वायदा बाजार की तेजी के समर्थन से हाजिर में भी ग्वार गम 1600 रुपए की छलांग लगाकर 22,000 रुपए प्रति क्ंिवटल हो गया। वहीं जोधपुर डिलीवरी ग्वार 300 रुपए की बढ़त के साथ 7500 रुपए प्रति क्ंिवटल के स्तर पर पहुंच गया। वायदा बाजार में ग्वार गम 650 रुपए की बढ़त के साथ 16,800 रुपए प्रति क्ंिवटल हो गया। ग्वार सीड भी 240 रुपए की तेजी के साथ 6100 रुपए प्रति क्ंिवटल पर पहुंच गया। दोनों में ही चार फीसदी तेजी का सर्किट लगा।
Post a Comment