Header Ads

test

शिक्षकों का धरना जारी

पीलीबंगा. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं, समय पर वेतन व एरियर देने, बीईईओ कार्यालय में रिक्त पदों को भरने तथा छात्रवृति घोटाले की उच्चस्तरीय जांच करवाने आदि मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) द्वारा बीईईओ कार्यालय के समक्ष दिया जा धरना दसवें दिन भी जारी रहा। सोमवार को धरने पर हीरालाल पालीवाल, कैलाशचंद्र शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा, मोहनलाल भादू व राजेन्द्र कुमार धरने पर बैठे। दोपहर बाद धरनास्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बीईईओ प्रशासन की जमकर आलोचना करते हुए मांगें न माने जाने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी। इस दौरान शिक्षक संघ प्रतिनिधियों द्वारा बीईईओ के खिलाफ बीच-बीच में जमकर नारेबाजी भी की गई। संघ अध्यक्ष बिहारीलाल कड़वासरा ने बताया कि 5 सितंबर से क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। आक्रोशित वक्ताओं ने कहा कि बीईईओ संघ की मांगों के प्रति बिल्कुल गंभीर नहीं है और ना ही प्रशासन द्वारा धरने को लेकर कोई सकारात्मक रवैया अपनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन की यही ढुलमुल नीति रही तो संघ अन्य संगठनों के सहयोग से आरपार की लड़ाई लड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। 

No comments