मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार किया
पीलीबंगा. माकपा के तहसील सचिव कामरेड मनीराम मेघवाल के साथ गत दिनों एसटीजी नहर की पटरी पर मारपीट करने की घटना के चार आरोपियों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह के अनुसार उक्त मामले में नामजद ओमप्रकाश व भागीरथ पुत्र लेखूराम मेघवाल निवासी चक 34 एसटीजी तथा राकेश व पालाराम पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल निवासी चक 34 एसटीजी को हिरासत में ले लिया गया है।
Post a Comment