Header Ads

test

कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह की स्मृति में ४५० यनिट रक्त संग्रह

पीलीबंगा  |कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह की स्मृति में स्व्ैच्छिक रक्तदान शिविर शुक्रवार को नेहरू धर्मशाला में लगाया गया। आयोजक दीपू शेखावत व प्रभु बेनीवाल के अनुसार शिविर में पुरोहित ब्लड बैंक, श्रीगंगानगर की टीम ने 450 यूनिट रक्त संग्रहित किया। शिविर में श्रीगंगानगर, श्रीविजयनगर, घड़साना, रावला, खाजूवाला, रावतसर, हनुमानगढ़, नोहर व भादरा सहित अन्य क्षेत्रों से युवाओं ने भाग लेकर सुरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अॢपत करते हुए रक्तदान किया। इससे पूर्व तहसीलदार नरेश जोशी, थाना अधिकारी हरङ्क्षजद्र सिंह, जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता भवानी सिंह शेखावत, एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक अमित खन्ना, श्यामसुंदर पेड़ीवाल, शिक्षण समिति अध्यक्ष बलङ्क्षवद्र बेनीवाल सहित अन्य गणमान्य लोगों ने सुरेंद्र सिंह शेखावत के चित्र पर पुष्पांजलि अॢपत कर शिविर का शुभारंभ किया। एचडीएफसी बैंक द्वारा शिविर में रक्तदानदाताओं के लिए फलों का जूस उपलब्ध करवाया गया। 

No comments