संविदा कॢमयों का आॢथक शोषण बंद करो
पीलीबंगा |राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, पीलीबंगा ने राज्य सरकार से संविदा कॢमयों का आॢथक शोषण बंद करने की मांग की है। समिति संयोजक मनोहरलाल बंसल व उप संयोजक राधाकृष्ण ने बताया कि राज्य में संविदा, ठेका, आउट सोॄसग तथा अन्य माध्यमों से काॢमकों को रखकर इनका आॢथक शोषण किया जा रहा है। सेवा सुरक्षा के अभाव में इनका भविष्य अधंकारमय हो रहा है। समिति ने मांग की है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पोषाहारकर्मी, सहायिका, साथिन, विद्यार्थी मित्र व सहयोगिनी आदि को नियमित पदों पर योग्यतानुसार समायोजित किया जाए तथा इन्हें नियमित वेतनमान दिया जावें।
Post a Comment