Header Ads

test

838 किसानों के खेतों में लगेंगे सोलर संयंत्र, प्रशासनिक स्वीकृति जारी

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत सोलर संयंत्र के लिए आवेदन करने वाले जिले के 838 किसानों को उद्यान विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। जबकि 10 किसानों को कोटेशन नहीं देने पर वंचित रखा गया है। उद्यान विभाग ने सभी किसानों को कोटेशन सहित संपूर्ण दस्तावेज दोबारा जमा करवाने का मौका दिया था लेकिन फिर भी उक्त किसान इससे वंचित रह गए। उल्लेखनीय है कि उद्यान विभाग ने सूचीबद्ध की गई 15 निर्माता कंपनियों के ही कोटेशन देने के आदेश दिए थे। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने वाले चयनित काश्तकारों के खेत में एक माह के भीतर सोलर संयंत्र की स्थापना करवा दी जाएगी। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक बलवंत शर्मा ने बताया कि दस किसानों द्वारा कोटेशन व जमाबंदी सहित कई दस्तावेज नहीं मिलने से उन्हें वंचित रखा गया है। बाकी किसानों को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। एक माह में संबंधित काश्तकार के खेत में सोलर पंप स्थापित करवा दिया जाएगा। उद्यान विभाग कुल खर्च पर 86 प्रतिशत अनुदान देगा। शेष हिस्सा राशि किसानों से वसूली जाएगी। इसमें जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन में 30 प्रतिशत अनुदान तथा 56 प्रतिशत अनुदान राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दिय जाता है। 3 हजार वॉट क्षमता वाले सोलर पर 4 लाख 61 हजार रुपए का खर्च आएगा, जिसमें किसान को 65 हजार रुपए देने होंगे। जबकि 2 हजार वॉट क्षमता वाले सोलर पर कुल 3 लाख 60 हजार रुपए खर्च होंगे, जबकि किसान की हिस्सा राशि 57 हजार रुपए होगी। 

No comments