कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
पीलीबंगा | भगत सिंह कबड्डी क्लब द्वारा निकटवर्ती गांव 34 एसटीजी में 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच रविवार को प्रात: सवा 10 बजे इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज, पीलीबंगा व डींगवाला के मध्य खेला गया। मैच का उद्घाटन जमींदारा पार्टी उम्मीदवार नेहा मेघवाल ने किया। कमेटी अध्यक्ष वकील सिंह सिद्धू के अनुसार रविवार को दो मैच खेले गए जिसमें प्रथम मैच में विजेता इंदिरा गांधी मैमोरियल कॉलेज, पीलीबंगा की टीम व उपविजेता डींगवाला की टीम रही तथा दूसरे मैच में विजेता दुलमाना गांव की टीम तथा उपविजेता खरलिया गांव की टीम रही।
Post a Comment