Header Ads

test

एथलेटिक्स प्रतियोगिता आज से

पीलीबंगा | निकटवर्ती गांव 18 एसपीडी में स्थित ओएसिस इंटरनेशनल स्कूल में 19वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (प्रारंभिक)14 वर्षीय का शुभारंभ 30 सितंबर को होगा। कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक), हनुमानगढ़ भोजराज छिंपा व विशिष्ट अतिथि कृष्णलाल सिहाग, बीईईओ, पीलीबंगा , तेजा सिंह गदराना, बीईईओ, हनुमानगढ़, सुरेंद्र महर्षि आरटीई प्रभारी, हनुमानगढ़ व स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), हनुमानगढ़ मोहनलाल स्वामी करेंगे। प्रधानाध्यापक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 80, 100, 200, 400, व 600 मीटर की बाधा दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक (4 किलो), तश्तरी फेंक (1किलो), रिले दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 3 अक्टूबर तक चलेगी। 

No comments