Header Ads

test

कृष्ण अवतार की कथा सुनाई

पीलीबंगा |निकटवर्ती गांव पंडितांवाली में स्थित संत आश्रम में संत सुधा आध्यात्मिक ज्ञान यज्ञ के अंतर्गत कथा आचार्य स्वामी रामप्रकाश जी महाराज ने कृष्ण अवतार के बारे में बताते हुए कहा कि जब-जब पृथ्वी पर पाप अधिक बढ़ा है तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पाप व पापियों का नाश करते हैं और धर्म की पुन: स्थापना करते हैं। स्वामी जी ने कहा कि जब कंस अत्यधिक अत्याचारी हो गया और लोगों पर विभिन्न प्रकार के अत्याचार करने लगा तब भगवान विष्णु ने कृष्ण अवतार लेकर कंस का विनाश किया। कार्यक्रम में गोभक्त गोविंदानंद जी ने कृष्ण अर्जुन पर भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भावुक कर दिया। 19 सितंबर को कथा का समापन यज्ञ हवन के साथ विधिवत रूप से होगा। 

No comments