Header Ads

test

रिजर्व बैंक ने शून्य ब्याज दर योजना पर रोक लगाई

रिजर्व बैंक ने उपभोक्ता सामान खरीदने के लिए 'शून्य ब्याज दर' पर उधार की योजनाओं पर बुधवार को रोक लगा दी। रिजर्व बैंक ने हालांकि, यह कदम उपभोक्ताओं के हित में उठाया है, लेकिन इसका आगामी त्योहारी मौसम के दौरान व्यावसायिक गतिविधियों पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। केंद्रीय बैंक ने बैंकों से यह भी कहा है कि डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा सकता। रिजर्व बैंक की अधिसूचना में कहा गया है कि सैद्धांतिक तौर पर बैंकों को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे किसी उत्पाद का ब्याज दर गड़बड़ाता है। इससे मूल्य प्रणाली की पारदर्शिता दूषित होती है। किसी उत्पाद की खरीदारी में ग्राहक को सोच-विचार कर निर्णय लेने में मूल्य महत्वपूर्ण होता है। 

No comments