जेवराती सोना 300 रुपए उछला
जयपुर |वैश्विक तेजी के बीच निवेशकों की मांग निकलने से स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना जेवराती 300 रुपए महंगा हो गया। इसके भाव 28,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचे। स्टैंडर्ड सोना भी 250 रुपए उछलकर 30,300 रुपए बिका। दूसरी ओर औद्योगिक इकाईयों की कमजोर लिवाली से चांदी (999) एवं चांदी रिफाइन में 200-200 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। चांदी कलदार में कोई फेरबदल नहीं हुआ। भाव इस प्रकार रहे:- चांदी (999) 49,800, चांदी रिफाइन 49,300 रुपए प्रति किलो। चांदी कलदार 92,000 रुपए प्रति सैकड़ा। सोना स्टैंडर्ड 30,300 रुपए, सोना जेवराती 28,500 रुपए, वापसी 27,900 रुपए प्रति 10 ग्राम।
Post a Comment