सरस घी का 15 लीटर टिन 150 रु. महंगा
राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन लिमिटेड (आरसीडीएफ) ने सरस घी का 15 लीटर का टिन 150 रु. महंगा कर दिया है। हालांकि, आधा, एक व पांच लीटर के पैक के मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हनुमानगढ़ में टिन अब 4200 की जगह 4350 रु. में मिलेगा। बढ़ी हुई दर शुक्रवार से लागू हो गई। फैडरेशन ने 6 दिन पहले भी 15 रु. प्रति लीटर बढ़ाए थे। डेयरी फैडरेशन के उप प्रबंधक (जनसंपर्क) विनोद गेरा ने बताया कि 15 लीटर टिन के घी में 10 रु. प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। गाय का सरस घी 15 लीटर टिन पैक 4500 के स्थान पर 4650 में उपलब्ध होगा।
Post a Comment