राजेंद्र सैन पांचवीं बार अध्यक्ष चुने गए
पीलीबंगा |श्रीराम सेवादल समिति की कार्यकारिणी का पुनर्गठन संरक्षक दिनेश सिंगला की देखरेख में शुक्रवार को सर्वसम्मति से किया गया। कार्यकारिणी में राजेंद्र सैन को लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। इसके अलावा लक्की उर्फ प्रदीप गर्ग व डॉ. दलीप भारी को संरक्षक, मनीराम पंवार व जसङ्क्षवद्र औलख को उपाध्यक्ष, विनोद पंवार व संदीप चौहान को सचिव, विनोद निमीवाल को कोषाध्यक्ष, राधेश्याम व दीपक जेदिया को प्रवक्ता, पवन सक्सेना, भागीरथ व अनुजी सैन को प्रचारक तथा लिच्छीराम सियोता, बलतेजङ्क्षसह, साजिद अली व महावीर ङ्क्षसह निमीवाल को संगठन मंत्री नियुक्त किया गया। हरीश कुमार, हनीश कुमार, कृष्ण थोरी, सुदेश सैन, योगेश वर्मा, रघुवीर वर्मा व सचिन को सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
Post a Comment