Header Ads

test

अब वंचित 11 ग्रामीण रूटों पर भी चलेगी रोडवेज की बसें

अब 11 ग्रामीण रूटों पर रोडवेज की बसें चलेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में बसें चलने से लोगों को महंगा व जोखिम भरा सफर नहीं करना पड़ेगा। रोडवेज प्रशासन अब उन ग्राम पंचायतों में बसें शुरू करेगा, जिन ग्राम पंचायतों में रोडवेज की बसें नहीं जाती हैं। रोडवेज प्रशासन ने 11 रूटों के मार्ग ओपन कर दिए हैं। पंचायतों को तहसील मुख्यालय से जोडऩे की योजना के तहत ग्राम पंचायतों में मिनी बसें चलाई जाएगी। इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने प्राइवेट मिनी बसों से अनुबंध किया है। ग्राम पंचायतों में बसें चलने से लोगों का सफर आसान होगा। इसके साथ ही ग्रामीणों का धन व समय भी बचेगा। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि 19 सितंबर को जयपुर में रोडवेज अधिकारियों की हुई बैठक में 11 रूटों को ओपन किया गया है। 

No comments