गायन व नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर
|
मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित युवा महोत्सव-2013 पीलीबंगा |मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित युवा महोत्सव 2013 के तहत रविवार को श्रीपति कन्या महाविद्यालय में गायन व नृत्य प्रतियोगिताएं हुई। प्रभारी अरुण जोशी व मनीष गोयल के अनुसार गायन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सुरभि शर्मा प्रथम व रामू द्वितीय तथा सीनियर वर्ग में ऋचा शर्मा प्रथम व ज्योति द्वितीय रहे। इसी प्रकार नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में काव्या नाहटा प्रथम व निहारिका द्वितीय तथा सीनियर वर्ग में रिया माहेश्वरी प्रथम व निहारिका पारीक द्वितीय रहे। गायन प्रतियोगिता में अशोक राजपुरोहित व गोपालचंद्र तथा नृत्य प्रतियोगिता में कुसुम मूंधड़ा व रूचि शर्मा ने निर्णायक की भूमिका अदा की। अध्यक्ष उमेश सोनी ने बताया कि क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मंच के आगामी कार्यक्रम कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण नि:शुल्क शिविर के 4 अक्टूबर को होने वाले समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। मंच संयोजन कुंदनलाल चेतवानी व देवेन्द्र बांठिया ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के शाखा अध्यक्ष विजयचंद दुग्गड़ व विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सतीश शर्मा व समाजसेवक गोविंद लालवाणी थे। अध्यक्षता मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष उमेश सोनी ने की। |
Post a Comment