Header Ads

test

'आओ देखो सीखो' प्रतियोगिता का शुभारंभ

पीलीबंगा. राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, पीलीबंगा गांव में शुक्रवार को 'आओ देखो सीखो' प्रतियोगिता का शुभारंभ एसएमसी अध्यक्ष राजाराम गुडेसर ने किया। शाला प्रभारी राजेंद्र सिंह सक्सेना ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान क्रमश: रणजीत, निहालपुरा व रीनू बाला, पीलीबंगा गांव ने, शीघ्र गणना प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, पीलीबंगा गांव ने प्रथम व राजकीय उप्रा विद्यालय, निहालपुरा ने द्वितीय एवं अंताक्षरी में राजेश निहालपुरा व रीनू बाला, पीलीबंगा गांव क्रमश: प्रथम दो स्थानों पर रहे। 

No comments