तहसील स्तर पर हो सकता है 80 प्रतिशत समस्याओं का निस्तारण
ग्राम पंचायत लेवल की समस्याओं का नहीं हो पाया निस्तारण
सुनवाई के अधिकार के तहत लोगों की बढ़ती जागरूकता से अधिकारियों की समस्या बढ़ती जा रही है। हालात यह है कि पिछले दो माह में 7270 आवेदन आ चुके हैं, जबकि पहले एक साल में सिर्फ 12 आवेदन आए थे। इसमें सबसे ज्यादा मामले भादरा पंचायत समिति के हैं जबकि सबसे कम संगरिया के हैं। इसमें से 6323 प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। शेष मामलों का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर करना हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा है कि यदि समय सीमा के अंदर मामलों का निस्तारण नहीं किया गया तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में अधिकारियों को यह चिंता सताने लगी है कि आखिर अब क्या करें? किस पंचायत समिति से कितने आए आवेदन
हनुमानगढ़ 1031
संगरिया 773
टिब्बी 857
रावतसर 952
नोहर 1395
भादरा 1479
पीलीबंगा 768
हनुमानगढ़ 1031
संगरिया 773
टिब्बी 857
रावतसर 952
नोहर 1395
भादरा 1479
पीलीबंगा 768
Post a Comment