कल से होगी सेना भर्ती, भर्ती मुख्यालय ने जारी किए नियम, तहसीलों में टोकन मिलने शुरू
शनिवार से श्रीगंगानगर में शुरू हो रही तीन जिलों की सेना भर्ती को लेकर भर्ती मुख्यालय ने नियम जारी कर दिए हैं। सेना भर्ती मुख्यालय ने तय किया है कि शरीर पर टैटू की पाबंदी इस बार भी जारी रहेगी, यानी युवाओं के शरीर पर कहीं भी कोई टैटू गुदा हुआ तो उसे भर्ती के लिए अयोग्य घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही जिलेभर की तहसीलों में सेना भर्ती को लेकर टोकन दिए जा रहे हैं। श्रीगंगानगर कार्यालय में गुरुवार शाम 5:00 बजे 360 टोकन जारी किएजा चुके थे। शुक्रवार को भी टोकन दिए जाएंगे।
सेना भर्ती मुख्यालय ने रैली में रुकावट पैदा करने वालों से भी सख्ती से निपटने का निर्णय लिया है। सेना भर्ती मुख्यालय के अनुसार, सेना भर्ती में किसी ने भी हंगामा किया और भर्ती प्रक्रिया में बाधा बनने की कोशिश की तो उस पर सरकारी कामकाज में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
इसमें दो से पांच साल तक की कठोर सजा का प्रावधान है, वहीं भर्ती में आए युवकों ने शहर में सार्वजनिक संपत्ति में तोडफ़ोड़ की तो उस पर अलग से मुकदमा होगा, जिसमें दस साल की कठोर सजा का प्रावधान है। सेना ने रैली में मोबाइल फोन व घड़ी को भी प्रतिबंधित कर दिया है। मोबाइल फोन व घड़ी लाने पर उसे भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर सेना की लिखित परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी का आधा नंबर काटा जाएगा।
ये रहेगा भर्ती का शेड्यूल
> पद-सैनिक सामान्य, सैनिक क्लर्क, नर्सिंग असिस्टेंट तथा टेक्निकल पद
> 3 अगस्त-बीकानेर जिला
> 4 अगस्त-हनुमानगढ़ जिला
> 5 अगस्त-श्रीगंगानगर जिला
> 6-7 अगस्त-शारीरिक दक्षता में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच व मेडिकल परीक्षण
> 24 अगस्त-प्रवेश-पत्र वितरण
> 25 अगस्त-लिखित परीक्षा
> शारीरिक दक्षता परीक्षा-1.6 किलोमीटर दौड़, बीम-छह से दस, गड्ढा कूद-नौ फीट तथा टेढ़ा-मेढ़ा बैलेंस पार करना।
ये रखें ध्यान-दौड़ के लिए एंट्री सुबह पांच बजे शुरू होगी और सात बजे बंद हो जाएगी।
कल से होगी सेना भर्ती, भर्ती मुख्यालय ने जारी किए नियम, तहसीलों में टोकन मिलने शुरू
> सैनिक सामान्य-45 फीसदी अंक दसवीं में, हर विषय में 33 फीसदी अंक अनिवार्य। ऊंचाई 170 सेंटीमीटर, वजन-50 किलोग्राम, सीना 82, उम्र-17.5 से 21 साल
> सैनिक तकनीक-अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान के साथ 12वीं कक्षा पास हो। ऊंचाई- 170 सेंटीमीटर, वजन-50 किलो, सीना 82 व उम्र-17.5 से 23 साल
> सैनिक नर्सिंग सहायक-अंग्रेजी, भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान विषयों में 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। ऊंचाई 170 सेमी, वजन-50 किलो, सीना- 82, उम्र-17.5-23 साल।
> सैनिक क्लर्क-50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। हर विषय में 40 फीसदी अंक अनिवार्य। ऊंचाई-162 सेमी, वजन-50 किलो, सीना-82 तथा उम्र-17.5 से 23 साल
सेना भर्ती मुख्यालय ने रैली में रुकावट पैदा करने वालों से भी सख्ती से निपटने का निर्णय लिया है। सेना भर्ती मुख्यालय के अनुसार, सेना भर्ती में किसी ने भी हंगामा किया और भर्ती प्रक्रिया में बाधा बनने की कोशिश की तो उस पर सरकारी कामकाज में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
इसमें दो से पांच साल तक की कठोर सजा का प्रावधान है, वहीं भर्ती में आए युवकों ने शहर में सार्वजनिक संपत्ति में तोडफ़ोड़ की तो उस पर अलग से मुकदमा होगा, जिसमें दस साल की कठोर सजा का प्रावधान है। सेना ने रैली में मोबाइल फोन व घड़ी को भी प्रतिबंधित कर दिया है। मोबाइल फोन व घड़ी लाने पर उसे भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर सेना की लिखित परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी का आधा नंबर काटा जाएगा।
ये रहेगा भर्ती का शेड्यूल
> पद-सैनिक सामान्य, सैनिक क्लर्क, नर्सिंग असिस्टेंट तथा टेक्निकल पद
> 3 अगस्त-बीकानेर जिला
> 4 अगस्त-हनुमानगढ़ जिला
> 5 अगस्त-श्रीगंगानगर जिला
> 6-7 अगस्त-शारीरिक दक्षता में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच व मेडिकल परीक्षण
> 24 अगस्त-प्रवेश-पत्र वितरण
> 25 अगस्त-लिखित परीक्षा
> शारीरिक दक्षता परीक्षा-1.6 किलोमीटर दौड़, बीम-छह से दस, गड्ढा कूद-नौ फीट तथा टेढ़ा-मेढ़ा बैलेंस पार करना।
ये रखें ध्यान-दौड़ के लिए एंट्री सुबह पांच बजे शुरू होगी और सात बजे बंद हो जाएगी।
कल से होगी सेना भर्ती, भर्ती मुख्यालय ने जारी किए नियम, तहसीलों में टोकन मिलने शुरू
> सैनिक सामान्य-45 फीसदी अंक दसवीं में, हर विषय में 33 फीसदी अंक अनिवार्य। ऊंचाई 170 सेंटीमीटर, वजन-50 किलोग्राम, सीना 82, उम्र-17.5 से 21 साल
> सैनिक तकनीक-अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान के साथ 12वीं कक्षा पास हो। ऊंचाई- 170 सेंटीमीटर, वजन-50 किलो, सीना 82 व उम्र-17.5 से 23 साल
> सैनिक नर्सिंग सहायक-अंग्रेजी, भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान विषयों में 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। ऊंचाई 170 सेमी, वजन-50 किलो, सीना- 82, उम्र-17.5-23 साल।
> सैनिक क्लर्क-50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। हर विषय में 40 फीसदी अंक अनिवार्य। ऊंचाई-162 सेमी, वजन-50 किलो, सीना-82 तथा उम्र-17.5 से 23 साल
Post a Comment