Header Ads

test

एसडीएम कार्यालय का घेराव

पीलीबंगा. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा की ओर से सोमवार को उपखंड कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरने देते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया। तहसील संयोजक कमलेश बिश्नोई के अनुसार बीईईओ कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं के विरोध में संघ द्वारा यह आंदोलन किया जा रहा है। संघ ने राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत द्वारा बीईईओ कार्यालय के समक्ष दिए जा रहे धरने का भी समर्थन किया है। उधर, भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी तहसील कमेटी ने सोमवार को एक ज्ञापन शिक्षा मंत्री को पे्रषित किया। ज्ञापन में बीईईओ कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं की जांच करवाने, बीईईओ द्वारा शिक्षक प्रतिनिधियों से दुव्र्यवहार करने की जांच करवाने कार्यालय में रिक्तपड़े पद भरे जाने सहित कई मांगें शामिल हैं। 

No comments