बीईईओ कार्यालय में कर्मचारियों के खाली पद भरो
पीलीबंगा. बीईईओ कार्यालय के समक्ष राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा का धरना सोमवार को भी जारी रहा। बीईईओ कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं, एससी व एसटी, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में धांधली की जांच करने, बीईईओ कार्यालय में मंत्रालयिक कर्मचारियों के खाली पद भरने, प्रत्येक माह की 1 तारीख को वेतन देने आदि मांगों को लेकर शिक्षक धरने पर बैठे है। सोमवार को धरने पर तहसील उपाध्यक्ष राजेश कालवा, प्रबोधक प्रतिनिधि संजय बेनीवाल, ओमप्रकाश नायक, सुखदेव ङ्क्षसह मान व सुरेन्द्र सहारण बैठे। संघ अध्यक्ष बिहारीलाल कड़वासरा ने बताया कि बीईईओ कृष्ण सिहाग की हठधॢमता के विरुद्ध शिक्षकों ने नारेबाजी कर आक्रोश जताया। धरनास्थल पर हुई सभा को संबोधित करते जिलाध्यक्ष प्रवीण कासनियां, साहबराम भादू, हंसराज भादू, उपशाखा मंत्री राजेन्द्र ङ्क्षसह सक्सेना, उपाध्यक्ष दयाराम नायक, मनोहरलाल बंसल, लालचंद वर्मा, लालचंद झोरड़, कुलङ्क्षवद्र शर्मा, हीरालाल पालीवाल व मोहन भादू ने कहा कि जब तक संघ की मांगों पर विचार नहीं किया जाता, संघ का आंदोलन जारी रहेगा।
Post a Comment