Header Ads

test

संपत्ति विवाद को लेकर युवक की हत्या

पीलीबंगा | संपत्ति विवाद को लेकर युवक की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला मृतक की मां के इस्तगासे पर दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार हरियाणा के भिवानी जिले के झंाझड़ा टाडा गांव की निवासी प्रेमवती पत्नी महावीर सिंह बावरी ने परिवाद दायर किया कि क्षेत्र के चक 34 एसटीजी में उनका प्लाट व अन्य जायदाद है। जिसकी सार-संभाल करने के लिए उसका 35 वर्षीय पुत्र धर्मवीर बीते जून माह में यहां आया हुआ था। चक की ही पप्पुड़ी पत्नी भगवानाराम, रेशमा पत्नी बुधराम, सूरज, कृष्णलाल पुत्र भगवानाराम, विजय पुत्र बुधराम, विशाल पुत्र विजय बावरी एवं लालूराम पुत्र लक्ष्मण बावरी व जसवंत पुत्र महेंद्र बावरी निवासी जमालपुर (हिसार) ने उनकी संपत्ति को हड़पने का षडय़ंत्र रचकर उसके पुत्र धर्मवीर के साथ मारपीट की और उसे घायल हालात में उनके हरियाणा स्थित गांव झांझड़ा टाडा में उसे फेंक गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

No comments