Header Ads

test

विधानसभा चुनाव : टिकट के लिए कांग्रेसियों ने जताई दावेदारी

पीलीबंगा. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक बुधवार को नेहरू धर्मशाला प्रांगण में ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेवसिंह जाखड़ की अध्यक्षता में हुई। इसमें क्षेत्रीय विधायक आदराम मेघवाल, जिला प्रभारी तरुण विजय, उपाध्यक्ष कमलेश शर्मा व नोहर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान जगदीश मेघवाल विशेष रूप से थे। बैठक में जाखड़ ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी हित में कार्य करने की बात कही। बैठक में किसानों को तारबंदी के लिए अनुदान देने, सेम समस्या का स्थायी हल करने, पालिका प्रशासन से त्वरित पट्टे जारी करवाने, पीलीबंगा में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय खोलने, पीलीबंगा क्षेत्र में कस्टोडियन जमीनों के पट्टे जारी करने हेतु उपखंड अधिकारी से मिलने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिए गए। 

अन्य जगहों के उम्मीदवारो की दावेदारी 

रावतसर. ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक बुधवार को श्री विश्वकर्मा धर्मशाला में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर चर्चा की गई। बैठक में लगभग 21 उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनावों के लिए दावेदारी जताई और फार्म भरकर ब्लाक प्रभारी को सौंपे। पालिका अध्यक्ष ताराचंद ढालिया आदि के लिए कार्यकर्ताओं ने अपना पक्ष रखा। कांग्रेस कार्यकर्ता रामकिशन भादू ने कहा कि टिकट चाहने वालो का फीड बैक आम जन से मिलकर जानना चाहिए। एडवोकेट रामनिवास शर्मा ने भादू का समर्थन करते हुए कहा कि आमजन ही इन दावेदारों का सही मूल्यांकन दे सकता है। बैठक में रावतसर ब्लाक प्रभारी गुरदीप चहल, रावतसर ब्लाक अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा, नगर अध्यक्ष सोहनलाल लदोईया, पालिका अध्यक्ष ताराचंद ढालिया सहित आदि ने विचार रखे। 

इन्होंने जताई दावेदारी: विधायक आदराम मेघवाल, ताराचंद ढालिया, संजय पंवार, विनोद गोढ़वाल, सूरजाराम कलवा, राजेंद्र प्रसाद नायक, मलकीत सिंह बाजीगर, मंजूबाला ढालिया, अमीलाल मेघवाल, आशाराम बडग़ुजर, पेंटर मिर्जाराम सांसी, बनवारी राम मेघवाल (पालिका अध्यक्ष सूरतगढ़), मनफूल नरवाणी, गंगाराम खटीक, राजेंद्र पटीर, गोपलराम मेघवाल, कृष्णलाल कालवा, कृष्ण सिंह, राजेंद्र कुमार मेघवाल, महेश लधड़, महेंद्र खन्ना आदि ने पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश की।्र 

पल्लू. स्थानीय कांलावाली धर्मशाला में ब्लाक कंाग्रेस देहात नोहर की बैठक ब्लाक अध्यक्ष भंवरलाल बुडानिया की अध्यक्षता में हुई। प्रभारी कमलेश कपिल व ब्लाक कार्यकारिणी ने भाग लिया। विधानसभा 2013 नोहर से पार्टी प्रत्याशी के लिए 18 जनो ने आवेदन किया। आवेदन करने वालो में सुचित्रा आर्य, विशुपाल आर्य, नीलम सहारण, देवेन्द्र भाम्भू, रतीराम खालिया, अमर सिंह सिद्धु, भागाराम बेनीवाल, राजेन्द्र चाचाण, रमेश कुलडिय़ा, शकंरलाल कस्वां, सोहन ढिल, विजेन्द्र सिहाग, रामकुमार स्वामी, बेगराज राठी,मकबूल मुलतानी,धर्मपाल ढील,श्रवण तंवर एवं महेश खटोतिया थे। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रस्ताव रखा कि प्रत्याशी क्षेत्र का होना चाहिए,बाहरी प्रत्याशी को जीत नही मिलेगी। पूर्व जिला परिषद सदस्य भीमराज गर्वा, हनुमान बिस्सू, रामकुमार घिंटाला, सेवादल अध्यक्ष मोहर सिंह मान, भैराराम कस्वां, सहित पदाधिकारी मौजूद थे। 

नोहर. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक बुधवार को यहां ब्लॉक कार्यालय में हुई। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष सोहन ढि़ल ने की। इसमें स्थानीय उम्मीदवार को पार्टी टिकट देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। कार्यालय प्रभारी मोहन सुथार ने बताया कि नोहर विधानसभा क्षेत्र के लिए 21 जनो ने पार्टी के टिकट के लिए आवेदन किया है। इसमें ब्लॉक अध्यक्ष सोहन ढि़ल, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र चाचाण, पूर्व विधायक सुचित्रा आर्य, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्रवण तंवर, प्रधान विशुपाल आर्य, डॉ.अमरसिंह सिंधु, शांतिदेवी भांभू, विजेन्द्र सिहाग,अजय स्वामी, रमेश कुलडिय़ा, पार्षद महेश खटोतिया,उप प्रधान रामकुमार स्वामी,नीलम सहारण,श्रीराम व्यास,देवेन्द्र भांभू,सुशील चौधरी,शंकरलाल कस्वां,मकबूल मुलतानी,धर्मपाल ढि़ल,एडवोकेट प्रहलादसिंह आर्य शामिल है। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनो में से पांच व्यक्तियों के नामों का पैनल बनाकर जिला कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा। 

टिब्बी. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष महावीर पूनियां की अध्यक्षता में बुधवार को हुई। इसमें संगरिया विधानसभा क्षेत्र प्रभारी जगदीश राठौड़ ने शिरकत की। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत कांग्रेस टिकट के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार-विमर्श किया। बैठक मेें कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी नहर में डाले जा रहे दूषित पानी को रोकने, कई गांवों के मध्य बची संपर्क सड़कों का निर्माण करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में गांव 2 केएसपी में पीने का पानी उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया गया। इस मौके पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष साधना व्यास, ब्लॉक उपाध्यक्ष जसवीर झोरड़, इकबाल सिंह सरां, अमर सिंह बेनीवाल, रविंद् धारणियां, ब्लॉक महामंत्री महाले खां, जीत सिंह सेखो, रामप्रताप बेनीवाल, महासचिव निर्मल सिंह सहित अनेक कार्यकत्र्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे। 

भादरा. कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को स्थानीय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मनजीत बेनीवाल की अध्यक्षता में हुई। ब्लॉक अध्यक्ष मनजीत बेनीवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लडऩे के लिऐ कुल १६ आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें शेरसिंह बेनीवाल गांधीबडी, कृष्णचंद्र भांभू रामगढ़, संदीप ढुकिया रामगढिय़ा, हाजी दाऊद खां कुरैशी अजीतपुरा, रविन्द्र मोठसरा वार्ड नं. २५ भादरा, सूर्यप्रकाश जोशी छानीबड़ी, संसदीय सचिव जयदीप डूडी, सतपाल नेहरा शेरपुरा, करणसिंह नाहटा वार्ड नं. १८ भादरा, प्रतापङ्क्षसह खोथ महराना, डॉ. निजाम मोहम्मद वार्ड ८, कमलेश कपिल वार्ड नं. १५ भादरा, मो. सलीम कुरैशी वार्ड १३, जिला प्रमुख शोभासिंह डूडी, रामजस पूनियां मलखेडा, राजेन्द्र जलंधरा भिरानी ने आवेदन किए। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष भंवरखां, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. महमूद भाटी, ब्लॉक मुख्य संगठक सेवादल मुरलीमनोहर शर्मा, देहात अध्यक्ष मोहन बेनीवाल व रामजीलाल आदि मौजूद थे। 

No comments