गांवों में पांच घंटे से ज्यादा अघोषित बिजली कटौती
जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता के चलते थिराज वाला जीएसएस से क्षेत्र के गांवों में पांच से सात घंटे तक बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि डिस्कॉम जानबूझकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती कर रहा है। ऐसे में उनको तेज गर्मी व उमस के कारण काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीण गौरा सिंह, सुखदेवसिंह सिद्धू व अनिल थापन ने बताया कि हालांकि लिखमीसर व खरलियां पंचायत को 24 घंटे बिजली सप्लाई से जोड़ा गया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि ग्रामीण शहरी क्षेत्र के समान ही बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं। बावजूद इसके डिस्कॉम पांच से सात घंटे तक बिजली की अघोषित कटौती कर उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है।
ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है निगम कर्मचारियों द्वारा बिजली सप्लाई नियमित न देकर इसमें बार-बार कट लगाकर दी जा रही है। ऐसे में उपभोक्ताओं के घर में उपयोग होने वाले बिजली के संसाधनों का नुकसान होने पर उनको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। बिजली उपभोक्ताओं का कहना है पिछले तीन-चार दिन से दिन में 20 से 25 बार बिजली कटौती की जा रही है। ऐसे में ग्रामीण उपभोक्ताओं ने जिला कलेक्टर व एसई कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुए शीघ्र ही बिजली सप्लाई व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है।
Post a Comment