Header Ads

test

कमलेश कुमार बांठिया के आरे में शॉट-सर्किट से लगी आग

पीलीबंगा. खरलियां रोड स्थित एक लकड़ी के कारखाने में शॉर्ट-सर्किट होने से लगी आग से करीब 50 ङ्क्षक्वटल लकडिय़ां जलकर राख हो गई। कमलेश कुमार बांठिया के आरे में घटना की सूचना मिलते ही अनेक समाज सेवक व डेरा सच्चा सौदा अनुयायी मौके पर गए व आग बुझाने में सहायता की। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

No comments