Header Ads

test

अब स्कूलों में प्रत्येक कालांश में होगी छात्रों की हाजिरी

राज्य की स्कूलों में अब प्रत्येक कालांश में छात्रों की हाजिरी होगी। इसके लिए कालांशवार हाजिरी रजिस्टर बनाया जाएगा। शिविरा पंचांग के अनुसार स्कूलों का संचालन करने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. वीना प्रधान ने परिपत्र जारी किया है। सुव्यवस्थित शिक्षण के लिए सत्र 2013-14 में अध्यापक एवं संस्था प्रधान स्तर पर प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई छात्र नियमित रूप से अनुपस्थित रहता है तो उसके अभिभावकों को इसकी सूचना देनी होगी। किसी भी सूरत में कालांश खाली नहीं छोडऩे की हिदायत शिक्षा निदेशक ने अध्यापकों को दी है। 

स्कूल समय में मुख्य प्रवेश द्वार बंद रहेगा
 स्कूलों को जारी निर्देश में कहा गया है कि संस्था प्रधान इस बात का ध्यान रखेंगे कि शाला संचालन के समय स्कूल का मुख्य प्रवेश द्वार बंद रहेगा। स्कूल से कोई शिक्षक बाहर नहीं जाएगा। जरूरी कारण से बाहर जाना हो तो उसकी स्वीकृति संस्था प्रधान से लेनी होगी। इसी प्रकार संस्था प्रधानों से नियमित रूप से कक्षाओं का परिवीक्षण करने को कहा गया है। शिक्षण कालांश के समय अध्यापक को अन्य किसी गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाया जा सकेगा। यदि कोई शिक्षक लगातार विलंब से आता है या बिना सूचना समय से पहले स्कूल छोड़ता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। शैक्षिक कार्यक्रम और योजनाओं की मासिक समीक्षा की जाएगी। 

No comments