बारिश से सड़कों पर जमा पानी
मंडी क्षेत्र में गुरुवार को हुई तेज बारिश से गलियां एंव सड़कें लबालब हो गई। निचले इलाकों में पानी जमा हो गया। गलियों मे पानी जमा होने से आवागमन बाधित हो रहा है । तेज बारिश के दौर से सबकुछ तरबतर हो गया। लेकिन पानी निकासी की गड़बडा़ई व्यवस्था के चलते गलियों मे जगह-जगह पानी जमा हो गया। ज्यादा परेशानी वार्ड न.11,12,13,14,15,पुरानी धान मंडी ,बस स्टैंड के नजदीक की गलियों मे देखने को मिली। जहां बरसात रुकने के बाद भी पानी खड़ा था एंव पैदल आवागमन भी मुश्किल था। रुके हुए पानी से ओर खुली नाली व्यवस्था ने मच्छरो की सख्या को बढ़ावा दिया है ओर आने वाले दिनों में मच्छरो से होने वाली रोगियों की संख्या में इजाफा हो जाए तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए | नगरपालिका को समय रहते आवश्यक कदम उठा लेने चाहिए |
Post a Comment