मांगें नहीं माने जाने तक जारी रहेगा धरना
पीलीबंगा. ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं की जांच की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने ब्लॉक कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जो तीन दिनों से जारी है। धरनास्थल पर हुई सभा को मही राम बिश्नोई, बलविंद्रसिंह, बिहारीलाल कड़वासरा, कृष्ण काकड़, हंसराज भादू, लालचंद ने बीईईओ की तानाशाही रवैये की आलोचना करते हुए मांगों का निस्तारण नहीं होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी। शाखा अध्यक्ष बिहारीलाल कड़वासरा ने बताया कि संघ की प्रमुख मांगों में शिक्षक को प्रत्येक माह की एक तारीख को वेतन जमा करवाने, एससी/एसटी अल्पसंख्यक छात्रवृति की जांच करवाने, कार्यालय में मंत्रालयिक कर्मचारी के खाली पदों को भरने व कार्यालय में हुई अनियमितताओं की जांच करवाने की मांग प्रमुख रूप से शामिल हैं। धरने पर जिलाध्यक्ष प्रवीण कासनियां, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनोहरलाल बंसल, प्रांतीय प्रतिनिधि साहब राम भादू, पूर्व जिलाध्यक्ष हरलाल ढाका व उपशाखा मंत्री राजेंद्र सिंह बैठे।
Post a Comment