Header Ads

test

बारानी फसलों के लिए बारिश फायदेमंद

पीलीबंगा | लिखमीसर- चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आसपास के गांवों व चकों में बारिश का क्रम शनिवार को भी जारी रहा। ऐसे में जहां एक ओर किसानों का कहना है कि बारानी फसलों के लिए यह बारिश वरदान साबित होगी। वहीं अत्यधिक बारिश से नहरी क्षेत्र में खड़ी नरमा-कपास व ग्वार की फसलों में रोग फैलने व अधिक बढ़वार होने के चलते चिंता बनी हुई है। बारिश के पानी की निकासी न होने से गलियों में दो-दो फुट तक पानी भरा पड़ा है। ऐसे में राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। 

No comments