पानी निकासी को लेकर जानलेवा हमला
पीलीबंगा | चक 5 एसजीआर के आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के आरोप में थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार चक 5 एसजीआर निवासी सरजीत कौर ने रिपोर्ट दी कि बीते सोमवार को आई बरसात के बाद उसका पति गुरमेल सिंह अपने घर के बाहर गली में पानी निकासी के लिए खड्डा खोद रहा था तभी दूसरी गली का बंशीलाल वहां आया और उसे खड्डा खोदने से रोकने लगा। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर शोर शराबा सुनकर बंशी की पत्नी, पुत्री तारा देवी, रामू व मिलखराज आदि वहां आ गए और उसके पति से कस्सी छीनकर उसके सिर में दे मारी। जिससे गुरमेल सिंह के गंभीर चोटें लगीं। जिसे पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रैफर कर दिया गया।
Post a Comment