Header Ads

test

क्रमोन्नत विद्यालय का लोकार्पण

पीलीबंगा. चक 34 एस टीजी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने के बाद बुधवार को विधायक आदराम मेघवाल ने लोकार्पण किया। अध्यक्षता पूर्व सरपंच फरसाराम ने की। कार्यक्रम में जिला सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष बल बीरसिंह सिद्धू, विकास अधिकारी दलीप कुमार मेघवाल, श्योपतसिंह, युवा नेता मदनगोपाल मेहरड़ा, गुर प्रेमसिंह, ओमप्रकाश व सांवताराम आदि मौजूद थे। विधायक ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुनकर मौजूद अधिकारियों को उनका शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस पर विधायक ने सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। 

No comments