झूठी अफवाह से ग्रामीणों में भय
लिखमीसर. गांवों में चोरों के आने की झूठी अफवाह से क्षेत्र के वाशिंदों में भय है। डींगवाला पंचायत के चक दो एसजीआर में चोरों के आने की खबर सुनकर गांव खरलियां, चक सुंदरसिंहवाला, सरावांवाला व दो एसजीआर आदि में ग्रामीणों ने रातभर जागकर पहरा रखा। वहीं क्षेत्र के जागरुक लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन के ढीले रवैये के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी झूठी अफवाहें फैलाकर ग्रामीणों में भय है।
Post a Comment