तुलसीदास जयंती पर परिचर्चा आज
पीलीबंगा. अखिल भारतीय साहित्य परिषद व श्री जय लक्ष्मी साहित्य कला एवं नाटक मंच के प्रवक्ता विजय बवेजा के ने बताया कि मंच द्वारा 13 अगस्त को सायं पांच बजे गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर 'तुलसीदास के आदर्शों का हमारे जीवन में योगदान' विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मंच के वरिष्ठ साहित्यकार निशांत, बलविंद्र भनोत, नवदीप आदि विचार रखेंगे।
Post a Comment