Header Ads

test

नामचर्चा घर में लगाए 93 पपीते के पौधे

पीलीबंगा. भगवानदास इन्सां की पांचवीं पुण्यतिथि पर ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा हुई। कविराज करनैलसिंह के विनती शब्द से नामचर्चा शुरू हुई। कविराज राधेश्याम इन्सां, मनप्रीत इन्सां, सुखविंद्र शर्मा, सरपंच अजमेर सिंह डबलीराठान, जगतपाल इन्सां, प्रेमी पोला सिंह, रामदास निराला इन्सां, भगवानदास इन्सां आदि ने भजनों व शब्दों के माध्यम से सद्गुरु की महिमा का बखान किया। परिजनों ने नामचर्चा घर में पौधरोपण किया। परिजनों की ओर से 93 पपीते के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में यूथ वेलफेयर फेडरेशन की 25 सदस्यीय कमेटी के गुरसेवक सिंह, रामप्रताप इन्सां, बलजीतसिंह इन्सां, यूथ वेलफेयर फेडरेशन की 25 सदस्यीय कमेटी के दलीप कुमार, राजेश कुमार, 25 सदस्यीय महिला विंग की बहिन सरोज इन्सां, अधिवक्ता जगजीतसिंह, हरप्रीत सिंह, बाबूलाल अरोड़ा, तेजासिंह डबलीराठान, ब्लॉक के सतीश मित्तल इन्सां, टहल सिंह, भगवानदास इन्सां, 7 सुजान बहनें सहित डेरा अनुयायी मौजूद थे। 

No comments