Header Ads

test

रोडवेज बस में महिलाओं के लिए छह सीट आरक्षित

राजस्थान रोडवेज की बसों में अब महिलाओं के लिए चार के बजाय छह सीट आरक्षित होंगी। लोकल व लंबी दूरी की बसों में ड्राइवर सीट के पीछे दो कतार में छह सीट केवल महिलाओं के लिए होंगी। इस संबंध में हेड ऑफिस से हनुमानगढ़ आगार में आदेश आ चुके हैं। रोडवेज प्रशासन महिलाओं को किराए में 30 प्रतिशत छूट पहले से दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा के समय असुविधा न हो, इसलिए भी सभी श्रेणी की बसों में क्षमता अनुसार पांच प्रतिशत सीट आरक्षित हैं। वरिष्ठ नागरिक व महिलाओं के अलावा सांसद, विधायक तथा विकलांगों के लिए भी सीटें आरक्षित की गई हैं। 

No comments