प्रशासन से मुआवजा देने की मांग
पीलीबंगा. गत दिनों हुई भारी बारिश से कस्बे के वार्ड 17 निवासी मोहनलाल का मकान रविवार सुबह ढह गया। गनीमत यह रही कि उस समय मकान के अंदर कोई नहीं था। मोहनलाल बीपीएल परिवार से है। वार्ड के समाजसेवी देवीलाल मावर ने बताया कि मोहनलाल अपने परिवार का पालन-पोषण अपनी पत्नी की वृद्धावस्था पेंशन व मजदूरी से करता है। मोहनलाल के एक लड़का व एक लड़की है। देवीलाल मावर ने प्रशासन से परिवार की सुध लेते हुए मुआवजा देने की मांग की हैं।
Post a Comment