Header Ads

test

कीटनाशक युक्त फसल खाने से अकाल मौत का शिकार हो रहे निराश्रित पशु

पीलीबंगा | लिखमीसर  क्षेत्र में इन दिनों ग्वार, ज्वार व नरमा-कपास की फसल पर किसानों ने कीटनाशक दवाओं का छिड़काव शुरू कर दिया हैं। ऐसे में निराश्रित पशु अपना पेट भरने के लिए खेतों में जाकर इन फसलों को खाते है जो जहरीली होने के कारण उनको नुकसान पहुंचा रही है। ऐसे में पिछले एक सप्ताह में गांव में आधा दर्जन के करीब निराश्रित गोवंश की जहरीली फसल खाने से अकाल मौत हो चुकी है। किसानों का कहना है मौजूदा समय में निराश्रित पशु रात में अपना पेट भरने के लिए खेतों में जाते है तो दिन में किसान फसलों को कीटों से बचाने के लिए घातक जहरीली स्प्रे का छिड़काव कर रहें है। ऐसे में ये पशु भरपेट खाकर स्प्रे युक्त फसल खा लेते हैं। इससे कीटनाशक दवा इनको नुकसान पहुंचाकर इनकी जान ले रही है। ग्रामीण नायब सिंह, ओमप्रकाश खीचड़ व कमलेश कुमार ने बताया कि गोशाला संचालन के लिए ग्रामीण जब तक सहयोग नहीं करेंगे तब तक गोवंश हालात ऐसी ही रहेगी। 

No comments