अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पत्र प्रेषित किया
पीलीबंगा. वन्य जीवों के अपराधियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई करने की मांग को लेकर मानद वन्य जीव प्रतिपालक अनिल बिश्नोई ने एक पत्र प्रधान एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक, राजस्थान सरकार को प्रेषित किया है। पत्र में बिश्नोई ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में गत माह से वन्य जीव अपराध निरंतर बढ़ता जा रहा है। घटना का निस्तारण नहीं हो पाता, उससे पहले ही दूसरी घटना हो जाती है। जिले की रायसिंहनगर क्षेत्र में विभागीय कार्रवाई न के बराबर है। बिश्नोई ने पत्र में बताया कि 21 जुलाई 2013 को संगराना रोही में गाड़ी नंबर एचआर 25-सी 9000 में आए व्यक्तियों ने वन्य जीवों का शिकार किया।
Post a Comment