532 युवा दौड़ में हुए पास, भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण पूरा, अब होगी मेडिकल जांच, फिर 25 को लिखित परीक्षा
तीन दिन तक चली भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में हनुमानगढ़ अव्वल रहा। हनुमानगढ़ के 5740 युवा दौड़े थे, जिनमें 18 फीसदी 1600 मीटर के लक्ष्य को पार कर पाए। दूसरे नंबर पर श्रीगंगानगर रहा। श्रीगंगानगर के 3180 युवा दौड़े। इनमें 17 फीसदी दौड़ में कामयाब रहे। तीसरे नंबर पर बीकानेर रहा। बीकानेर के 3770 युवा दौड़े और 15 फीसदी सफल रहे।
दौड़ का सिलसिला सुबह पांच बजे शुरू हुआ और 250-250 के ग्रुप में युवकों को दौड़ाया गया। सभी को 6:20 मिनट में 1600 मीटर दौडऩा था लेकिन सभी राउंड में 532 ही यह लक्ष्य पूरा कर सके। बाकी हांफ गए तो कुछ खुद ही दौड़ से बाहर हो गए। इन असफल अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया। सैन्य भर्ती अधिकारी कर्नल एके दत्ता ने बताया कि दौड़ में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद उनकी बीम, बैलेंस व गड्ढा कूद परीक्षा ली गई। इनमें भी सफल रहे युवाओं की अब फिटनेस जांची जाएगी। फिटनेस में फिट पाए गए युवाओं की मेडिकल जांच होगी। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जाएगी।
Post a Comment