Header Ads

test

मूसलाधार बारिश से कस्बे के हालात बदत्तर

पीलीबंगा. गत पांच दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से कस्बे के हालात बदत्तर होते जा रहे हैं। कई वार्डों में बरसाती पानी भरा होने की वजह से लोगोंं के घरों के गिरने का खतरा बना हुआ है। बारिश की वजह से दीवारों में सीलन आ गई है। पालिका प्रशासन प्राकृतिक आपदा से निपटने की हरसंभव कोशिश कर रहा है। मगर संसाधनों के अभाव में ये सब बेमानी सा प्रतीत हो रहा है। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की करीब 15 बीघा भूमि में 2 से 4 फीट बरसाती पानी भरा होने की वजह से स्कूल के भवन को खतरा हो गया है। पहले यह बरसाती पानी बिङ्क्षल्डग से करीब 5 फीट की दूरी पर था। मगर अब स्कूल प्रांगण में पानी का लेवल धीरे-धीरे बढ़ रहा है। प्रशासन इससे बेपरवाह है। रविवार को पालिका के सफाई निरीक्षक मोहम्मद रमजान ने स्कूल सहित कई वार्डों का निरीक्षण कर यह समस्या पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा को बताई, जिस पर उन्होंने स्कूल प्रांगण में पंप सैट लगवाकर पानी निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की बात कही। उधर, गंदे पानी की निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगरपालिका द्वारा पत्रकार मार्ग पर करीब 90 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही कस्बे की लाइफ लाईन भी गत 2 दिनों से पानी में डूबी हुई है। इसे बचाने के लिए पालिका प्रशासन ने अब तक कोई इंतजाम नहीं किए है। 

No comments