Header Ads

test

सटोरिया मांग से ग्वार व गम में तेजी जारी

पश्चिमी राजस्थान में बारिश कम बताकर सटोरिये ग्वार व ग्वार गम के भाव बढ़ाने में लगे हुए हैं। स्थानीय थोक बाजारों में गुरुवार को ग्वार व ग्वार गम और उछल गए। एनसीडैक्स पर इन दोनों जिंसों में आज लगातार तीसरे दिन चार फीसदी का अपर सर्किट लगा। हाजिर में जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 800 रुपए बढ़कर 18,200 रुपए तथा ग्वार सीड 400 रुपए की तेजी लेकर 6800 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। गम निर्माता ओमप्रकाश गोयल ने बताया कि ग्वार सीड की उपलब्धता घटने से वर्तमान में राज्य की अधिकांश ग्वार गम इकाइयां बंद पड़ी हैं। नई ग्वार 10 अक्टूबर से पहले आने के आसार नहीं हैं। एनसीडैक्स पर ग्वार गम अक्टूबर अनुबंध 580 रुपए उछलकर 14,920 रुपए तथा ग्वार अक्टूबर वायदा 210 रुपए की तेजी लेकर 5410 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। 

भाव इस प्रकार रहे:- अनाज: गेहूं दड़ा 1575, गेहूं (3765) 1550 से 1575, गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी 1620, गेहूं फार्मी 2200 से 2300, ग्वार जोधपुर डिलीवरी 6800, ग्वार गम 18,200 रुपए प्रति क्विंटल। दलहन मिल डिलीवरी: मूंग 5000, चौला 4100, चना 3175, उड़द 3850 रुपए। दालें: मूंग मोगर 6200 से 6400, मूंग छिलका 5300 से 5600, उड़द मोगर 4700 से 4900, उड़द छिलका 4200 से 4300, चना दाल मीडियम 3725, चना दाल बोल्ड 3825, चौला मोगर 5000, अरहर दाल 5200 से 6100, मलका मसूर 5000 रुपए। चक्की आटा: ज्योति भोग 920, सारथी 940 रुपए। एगमार्क नमस्कार आटा 941 रुपए प्रति 50 किलो। 

वायदा बाजार एनसीडैक्स पर 5410 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई अक्टूबर की ग्वार 

No comments