दूसरे दिन भी शोक में डूबा रहा गोलूवाला
गोलूवाला. सड़क हादसे के शोक में डूबा गोलूवाला कस्बा बुधवार को दूसरे दिन भी बंद रहा । यहां की शिक्षण संस्थाएं बंद रहीं। मेडिकल एवं सब्जी की दुकानें को छोड़कर शेष सभी कारोबार बंद रहे। धानमंडी में बोली नहीं हुई। मृतक बच्चों की आत्मिक शांति के लिए शोक सभाएं हुईं। व्यापार मंडल में हुई शोक सभा में विधायक आदराम मेघवाल, पीलीबंगा उपखंड अधिकारी होशियार सिंह, सीएमएचओ डॉ.एसपी सिंह ,ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव सिंह जाखड़, कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिहाग, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रेमचंद गर्ग, किरयाना एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोदारा, निवादान सरपंच पूर्णराम डेलू, कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवंत सहारण आदि शामिल हुए। क्षेत्र के सभी निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शोक सभाएं की गई। गुरुद्वारा श्री मेहताबगढ़ साहिब में संत बाबा अमृतपाल सिहं खालसा के सानिध्य में अरदास की गई। पीलीबंगा एसडीएम होशियार सिहं, विधायक आदराम मेघवाल व सीएमएचओ डॉ.एसपी सिंह ने कस्बे में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
मदद को उठे हाथ
घायल विद्यार्थियों के लिए आमजन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हंै । बुधवार को व्यापार मंडल में हुई शोक सभा में व्यापार मंडल ने सहायता स्वरूप एक लाख इक्यावन हजार रुपए की घोषणा की है। इसके अलावा मंडी की अन्य एसोसिएशन ने भी सहायता राशि प्रदान की है। यह राशि घायल विद्यार्थियों के इलाज पर लगाई जाएगी। हालांकि प्रशासन ने मृतक बच्चों के परिवारों को पचास-पचास हजार रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है। लेकिन घायलों के जख्मों पर प्रशासन ने सहायता राशि का कोई मरहम नहीं लगाया है। मंडी में पहुंचे विधायक आदराम मेघवाल ने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखने की बात कही वहीं पीलीबंगा एसडीएम होशियार सिंह ने घायलों को दस-दस हजार रुपए दिलवाने की बात कही है।
घायल विद्यार्थियों के लिए आमजन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हंै । बुधवार को व्यापार मंडल में हुई शोक सभा में व्यापार मंडल ने सहायता स्वरूप एक लाख इक्यावन हजार रुपए की घोषणा की है। इसके अलावा मंडी की अन्य एसोसिएशन ने भी सहायता राशि प्रदान की है। यह राशि घायल विद्यार्थियों के इलाज पर लगाई जाएगी। हालांकि प्रशासन ने मृतक बच्चों के परिवारों को पचास-पचास हजार रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है। लेकिन घायलों के जख्मों पर प्रशासन ने सहायता राशि का कोई मरहम नहीं लगाया है। मंडी में पहुंचे विधायक आदराम मेघवाल ने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखने की बात कही वहीं पीलीबंगा एसडीएम होशियार सिंह ने घायलों को दस-दस हजार रुपए दिलवाने की बात कही है।
Post a Comment