Header Ads

test

आटे की बंद थैलियों की जांच

पीलीबंगा. वार्ड 18 की उचित मूल्य की दुकान पर खराब आटा वितरित किए जाने को लेकर बीते मंगलवार को रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक निशा सहारण ने डिपो पर जाकर आटे की जांच की। इस दौरान उन्होंने वार्डपार्षद पति सुनील सैन व अन्य वार्डवासियों की उपस्थिति में डिपो पर पड़ी आटे की बंद थैलियों को खुलवाकर आटे का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आटे में कोई कंकर-पत्थर तो नहीं पाए गए परंतु शिकायतकत्र्ता उपभोक्ता से वापस मंगवाए गए आटे की थैली में चौकर की मात्रा अधिक पाई गई जिस पर उन्होंने डिपो होल्डर चिमनलाल को उक्त आटा उपभोक्ताओं को न बांटने व उक्त खराब आटे की जगह नई थैलियां मंगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रवर्तन निरीक्षक ने वार्ड की महिलाओं को बुलवाकर उनसे भी इस बाबत जानकारी ली तो महिलाओं ने आटा मोटा पिसा होने की शिकायत की जिस पर उन्होंने भविष्य में इस शिकायत को भी दूर करने का भरोसा दिलाया। 

No comments